केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल को ग्राम प्रधान अतरौली खुर्द ने खराब सड़क को लेकर लिखा पत्र

 

मिर्जापुर। इमिलिया चट्टी - इमिलिया चट्टी से नारायनपुर मार्ग को जो जोड़ता है, इमिलिया चट्टी बाजार के चौराहे से लगभग तीन किलोमीटर सड़क कि काफी दयनीय स्थिति है, सड़क पर भारी जलभराव होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा हैं। 

यही नहीं सड़क में जगह जगह काफी गड्ढे हो गए हैं,इस मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है, इस मार्ग पर कई स्कूल हैं, बच्चे किचड़ में आएं दिन गिर जाते हैं जिससे उनके कपड़े बैंग खराब हो जाता है, साथ ही अतरौली खुर्द ग्राम सभा कि ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने समस्त ग्राम वासियों के साथ सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल से मांग किया है कि तत्काल इस मार्ग पर ध्यान आकृष्ट करतें हुए  जनहित को देखते हुए सड़क मार्ग को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ठीक कराने कि कृपा करें।

वहीं ग्राम प्रधान अतरौली खुर्द मुन्नी देवी पत्नी संतोष कुमार सिंह पटेल का कहना हैं यह बहुत ही बड़ा समस्या है बारिश होती हैं तो ज्यादा पानी भर जाता हैं चौराहे से लेकर दुर्गा पूजा स्थल तक आने जाने लायक नहीं रहता है।

इस मांग पत्र में रामलाल सिंह, अशोक कनौजिया, हरिश्चंद्र मौर्या,एकराम,बचाऊ, अनिल कुमार,लालबाबू, प्रदीप कुमार, प्रकाश मौर्या,बाबू, मुन्ना मौर्या, रोहित मौर्या,रवि रस्तोगी, विपिन सेठ,रिया कुमारी, आलोक, धीरेन्द्र सिंह,भूपेश श्रीवास्तव, शाहिद अंसारी, सुरेश सिंह, राजकुमार यादव, श्रीनिवासन जायसवाल, सुनील कुमार, सहित अन्य ग्रामीण।