मिर्जापुर: नहर में डूबने से युवक की मौत

 

नरायनपुर मीरजापुर। नरायनपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिकिया गांव निवासी रामनरायन यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव आयु 45 वर्ष की नहर में डुबने से मौत हो गई। मृतक दुध दुहाकर घर वापस आते समय पुल पर बैठ कर आराम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक पुल पर बैठे अचानक घर जाने की इच्छा से पुल पर उठ कर एक पैर का जुता पहना फिर जैसे ही दुसरे पैर का जुता पहना कि जुता हाथ छुट गया और मृतक का संतुलन बिगड़ गया और  गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में जाने से दुधिये की डुबकर मौत हो गई।   मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर खोजबीन किये तो मृतक का एक पैर का जुता पुल पर मिला।  परिवार के लोग चौकी पर सूचना देकर नहर को बन्द कराया और शव की खोजबीन आरंभ कर दी।मृतक दुध का कारोबार करता था। मृतक के दो पुत्र तथा दो पुत्री है। छोटी पुत्री का शादी होना बाकी है। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका है।