मिर्जापुर: सरकार के आदेश का नही है अधिकारियों पर कोई असर 

 

सीखड मिर्जापुर। बिजली विभाग के तानाशाही व मनमानी की वजह से एक सप्ताह से खैरा गाव के लोग बरसात के मौसम मे अंधेरे और बिषैले जंतू से खतरा व भैय के बीच अंधेरे मे जीवन यापन करने को मजबूर है।

 वही ग्रामीणों को पशुओं के चारा पानी की व्यवस्था को लेकर भारी समस्या से जूझना पड रहा है इस संदर्भ मे जब जेई से बात किया गया तो बोले की कल बात हुआ था आज बात कर बताएगे की भेजा गया की नही जब दुबारा जेई को फोन ग्रामीणों ने कर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो फोन ही नही लगा जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश देखा जा रहा है।

ग्रामीण उपभोक्ताओ का कहना है की ट्रांसफार्मर यदी जल्द नही बदला गया तो हम सडक पर उतरने व धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य है जिसकी नैतिक जिम्मेदारी बिभाग के आलाधिकारी की होगी जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित कर विजली सप्लाई ब्यवस्था बहाल कराए जाने की माग की है