मिर्ज़ापुर में बंदरो के डर से दो मंजिला मकान से गिरी युवती, हुई मौत

 

अदलहाट मिर्ज़ापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी राजू गुप्ता की पुत्री ज्योति गुप्ता पत्नी रवि गुप्ता उम्र 25 वर्ष अल सुबह नित्यक्रिया के लिए अपने दो मंजिला मकान के छत पर गई थी, कि अचानक बंदरो के आपस में लड़ने के डर से भागने लगी कि अचानक अपने दो मंजिला छत से गिर जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गई, आनन फानन में परिजनों ने उसे लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ज्योति गुप्ता की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व बक्सरा थाना शिवपुर वाराणसी के रवि गुप्ता के साथ हुआ था, जो पिछले कुछ दिन पहले अपने पति रवि गुप्ता के साथ अपने मायके इब्राहिमपुर आई हुई थी। मृतका को एक 5 माह का पुत्र भी है ।