गोरखपुर मे सीएचसी के सहयोग से आईजीएल में लगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप
गोरखपुर | सहजनवा के गीडा में स्थित आई जी एल फैक्ट्री में लगा कोविड -19 वैक्सीनेशन कैंप प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ संकल्प एवं कोविड-19 महामारी को भारत देश एवं प्रदेश से समाप्त कर प्रत्येक मानव जीवन को इससे मुक्त रखने के इस संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के तत्वाधान में एस के शुक्ल व्यापार प्रमुख एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिस्टीलरी एसोसिएशन के कुशल मार्गदर्शन में सी एच सी सहजनवा के सहयोग से आई जी एल परिसर में कोविड -19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमे 112 कर्मचारियों को वैक्सीन लगी।
जिसका संयुक्त रूप से उद्धघाटन उप जिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय व जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी संदीप मौर्य के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर महाप्रबन्धक बृजमोहन शर्मा, डिस्टिलरी हेड शैलेश पाण्डेय, सहायक महाप्रबन्धक मानव संसाधन अश्वनी कुमार सिंह प्रबन्धक प्रशासन व जनसम्पर्क सुनील मिश्र सहायक प्रबन्धक प्रशासन अखिलेश कुमार शुक्ल आईजीएल के डॉ के के सिंह व सुरक्षाअधिकारी संदीप त्रिपाठी के अलावा सी एच सी सहजनवा की टीम उपस्थित रही।