Mirzapur News: बिजली से हो रही मौत को रोकने के लिए लगेंगे 80 तड़ित चालक यंत्र

Mirzapur News: मिर्जापुर बिजली गिरने से होने वाली मौत पर नियंत्रण के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर 80 तड़ित चालक यंत्र लगाने की तैयारी चल रही है। इसके लगने के बाद जमीन पर गिरने वाली बिजली से लोगों का बचाव होगा
 

Mirzapur News: बिजली से हो रही मौत को रोकने के लिए लगेंगे 80 तड़ित चालक यंत्र

Mirzapur News: मिर्जापुर बिजली गिरने से होने वाली मौत पर नियंत्रण के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर 80 तड़ित चालक यंत्र लगाने की तैयारी चल रही है। इसके लगने के बाद जमीन पर गिरने वाली बिजली से लोगों का बचाव होगा।


इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन के भेजा गया है। शासन से बजट आने के बाद मार्च तक तड़ित चालक यंत्र लगा दिए जाएंगे। हर वर्ष बिजली गिरने से 20 से 25 लोगों की जान चली जाती है। इसके अलावा काफी संख्या में मवेशियों की भी जान चली जाती है। बिजली गिरने से होने वाली मौत पर नियंत्रण के लिए तड़ित चालक यंत्र लगाने की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शासन को 80 स्थानों पर तड़ित चालित यंत्र लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

इसमें सदर तहसील के टांड गांव में नौ, रानी चौकिया गांव में आठ, पचोखरा कला में पांच, चुनार तहसील के रामपुर ढबही गांव मेंं छह, पौनी गांव में छह तड़ित चालक यंत्र लगाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा दोहरी गांव में छह, फरीदपुर में छह, मड़िहान तहसील के सिरसी गांव में तीन, लालगंज थाना क्षेत्र के दिघुली गांव में पांच, कोल्हुआ में चार, तहसील सदर जिलाधिकारी कार्यालय में एक, कोर्ट बिल्डिंग में एक, जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर चार, जिले के सभी 12 ब्लॉक मुख्यालय पर तड़ित चालक यंत्र लगाए जाएंगे। एडीएम शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के 80 स्थानों पर तड़ित चालित यंत्र लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से बजट मिलने के बाद तड़ित चालित यंत्र चिह्नित स्थान पर लगाए जाएंगे। इससे बिजली गिरने से होने वाले हादसों पर रोक लग सकेगी।

यह भी पढ़े 

Horoscope 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक, सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल 2024

Aaj Ka Rashifal 5 January 2024: मेष और वृषभ राशि को मिल सकती है कोई खुशखबरी, सिंह राशि वाले रहें सावधान, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

UP Petrol Diesel Price 5 January 2024: यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें आपके शहर में पेट्रोल डीजल के दाम

Today Gold 5 January Price In India: आज 5 जनवरी भारत में सोने के दाम