चन्दौली में महानवमी पर सामूहिक कन्या पूजन का किया गया कार्यक्रम

 

चंदौली  शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन गुरुवार को नवमी पर हवन पूजन के साथ कन्या पूजन किया जाता है। नवमी में कन्या पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। घर में दो से 10 दिन तक की कन्याओं को भोजन कराया जाता है।

बतादे इसी क्रम में सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा धरौली में विगत पच्चास वर्षों से चली आ रही परंपरा को निर्वहन करते हुए हनुमान मंदिर स्थित मा दुर्गा पंडाल में क्वारी कन्याओं का पूजन के साथ हवन पूजन के उपरांत भोजन कराया कर, दान,किया गया।

मां दुर्गा के 9 दिन चलने वाले कन्या पूजन के साथ समाप्त किया जाता है।इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के अधयक्ष , सुरजीत सिंह रिंकू, संयोजक, अमित सिंह चिंटू, कोषाध्यक्ष, प्रभाकर सिंह, समिति के सदस्य, संदीप सिंह, मनोज सिंह, अपरबल सिंह,रिके सिंह,चितरंजन सिंह,दीपक तिवारी,पिंटू मिश्रा,नीरज तिवारी,और बच्चे महिलाएं आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।