चन्दौली में भू माफिया के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक, सीएम से मिलने जायेगे पांचों गांव के ग्रामीण
 

 

चन्दौली। सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों के सह पर चंदौली में भू माफिया तेजी से पैर पसार रहे है। ताज़ा मामला भाजपा के एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार की करतूत से जुड़ा है। उसने  सार्वजनिक सड़क निर्माण करने से रोक दिया है। पांच गांव के लोगों का आगमन बाधित है। ग्रामीण आठ दिन से जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे है। लेकिन ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नही है। उल्टे सदर तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार ग्रामीण को सुझाव दिया कि अतिक्रमणकारी के पैर गिर जाइये, इसके बाद रोड बन जाएगी। ग्रामीण अब गोरखपुर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी गुहार लगाएंगे।

जिला मुख्यालय के विकास भवन की बगल से मधुपुर, बरठा, पुरवा, धुरिकोट और चकिया तालुका के लिए सम्पर्क मार्ग है। इसी मार्ग पर जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यलय और जिला विद्यालय निरीक्षक का दफ्तर है। जिला प्रशासन के द्वारा इस सड़क की मरम्मत कराया जा रहा है, लेकिन बीच मे इस सड़क को लगभग पचास मीटर एक व्यक्ति ने निर्माण को रोक दिया है। वह दावा कर रहा है कि सड़क उसके निजी जमीन से गुजर रही है। जबकि कई दशक से लोगो का आवागमन इसी रास्ते है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण को रोकने वाला व्यक्ति भाजपा के एक जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार है और उनके सह पर जिला प्रशासन कार्रवाई से गुरेज कर रहा है। सदर तहसीलदार भी अतिक्रमणकारी के पैरों में गिरने का सुझाव दे रहे है। ग्रामीण अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर में मिलने के लिए रवाना होंगे।