आपरेशन हंट के तहत गैंगेस्टर, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
                                  Oct 5, 2021, 16:46 IST 
                                  
                              
                           गोरखपुर। जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट मय टीम द्वारा एक नफर वांछित/गैंगेस्टर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 147/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त प्रणय प्रताप सिंह पुत्र रविप्रताप सिंह निवासी एचआईजी 15 सिद्धार्थपुरम पोस्ट सिद्धार्थ इन्क्लेव तारामण्डल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को दिनांक 05.10.2021 को समय 12.45 बजे दोपहर मुखबिर की सूचना पर बिन्दास होटल से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।