यूपी में बिजली बिल होगा माफ़! योगी सरकार का बड़ा फैसला, यहाँ जानिए पूरी प्रक्रिया...

Electricity bill will be waived in UP! Yogi government's big decision, know here the whole process...

 
यूपी सरकार राज्य के 1.70 करोड़ उपभोक्ताओं के बिजली के बिल माफ़ करेगी।

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना (UP Bijli Bill Mafi Yojana) को शुरू किया गया है। जैसा की अब चुनाव आने वाले है सभी राज्य सरकारें अपने -अपने दाव चला रही है जिससे जनता उन्ही को वोट देकर जीता सके।

कहा जा रहा है कि यूपी सरकार राज्य के 1.70 करोड़ उपभोक्ताओं के बिजली के बिल माफ़ करेगी। आज हम आपको बिजली बिल माफ़ी योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

सरकार द्वारा युवाओं को अपनी तरफ करने के लिए हाल में ही यूपी सरकार ने फ्री लैपटॉप/टेबलेट को बांटने की घोषणा की है और अब नागरिकों को लुभाने के लिए सरकार 2 किलोवॉट और उससे कम लोड वाले प्रदेश के बिजली यूजर का बिल माफ़ करेगी।

इस योजना से जनता को काफी फायदा होने वाला है। इसके साथ-साथ ही योगी आदित्यनाथ जी वन टाइम सेटलमेंट योजना के माध्यम से यूजर्स को भी सरचार्ज में 50% की छूट देने का फैसला कर रहे है।

अगले साल विधानसभा चुनाव के लिए सरकार अभी से जोरोशोरों की तैयारी कर रही है। जनता को कई सारे फायदे प्रदान कर रही है। ऐसे में चुनाव में बिजली का बिल बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने पहले ही 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा जनता से किया है, ऐसे में योगी सरकार भी बिजली बिल माफ़ी योजना को शुरू करने में पीछे नहीं है वह भी अपने विपक्ष को धूल चटाने की तैयारी में लगी पड़ी है।

राज्य में जितने भी छोटे जिले व गांव है वह के नागरिकों को इस योजना का लाभ ज्यादा मिलेगा क्यूंकि दो किलोवाट या इससे कम बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों या तहसील लेवल के छोटे शहरों पर ही है।

योगी सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का फायदा घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिल सकेगा। इसमें कमर्शियल उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

ऐसे करें यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना का आवेदन

आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower पर जाना है। जिसके बाद होम पेज पर जाकर बिजली बिल माफ़ी योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। अब आपको इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरियों को भर देना है।

इसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अटैच कर देना है। अब आपको फॉर्म में अपने साइन करने होंगे और फॉर्म को अपने नजदीकी बिजली विभाग में जमा करवा देना है। इसके बाद विभाग द्वारा आपकी पात्र की जांच होगी जिसके बाद ही आपको योजना का लाभ मिलेगा।

यूपी बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना

योजना के जारी होने के पश्चात नागरिकों को हर महीने 200 रूपये का बिल देना होगा। अगर बिल इससे कम होगा यो असली बिल लिया जायेगा। 1000 वॉट से अधिक के AC, हीटर आदि बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का इसका लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा। जिन उपभोक्ता के पास पंखा, 1 ट्यूब लाइट और टीवी होगी उसी को इसका लाभ मिलेगा।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Disclamer 

लाइव भारत न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । लाइव भारत न्यूज वैबसाइट पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है। 

हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने चैनल के माध्यम से दिखाएं और उसपर तत्परता से कार्यवाही करवाएं।

About website portal:

Live Bharat News is a Hindi news website porta. Live Bharat News website porta shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news. 

We present each and every news to you with the truth. Our aim is to show every issue related to your area through our website porta and get prompt action taken on it.

Our News Website - https://www.livebharatnews.in

Our Facebook Page - https://www.facebook.com/livebhartnews

Our Twitter Page - https://twitter.com/livebharatnews

Our Instagram Page - https://instagram.com/livebharatnews

Our Koo Page - https://www.kooapp.com/profile/livebharatnews

Our Pinterest Page - https://in.pinterest.com/livebharatnews/

Our LinkedIn Page - https://www.linkedin.com/company/livebharatnews/