डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने प्रमुख सचिव आबकारी एवं आयुक्त आबकारी को अपनी पुस्तक किया भेट

 

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने रिवेलुएशनरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जर्नी  पर स्वयं की रचित पुस्तक की एक प्रति प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी वीना कुमारी मीना (आईएएस)को भेंट किया और एक प्रति आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह (आईएएस) को भेट किया। प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी वीना कुमारी मीना (आईएएस) ने एक प्रति पर अपना हस्ताक्षर कर अपना आशिर्वाद प्रदान किया वही आबकारी आयुक्त ने बुक की प्रशंसा किया और कहा की इस पुस्तक से देश विदेश के लोगो को प्रदेश के बारे में जानकारी मिलेगी। पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व वृद्धि प्रमुखता से पुस्तक में समाहित किया है, तथा आबकारी राजस्व को भी समाहित किया गया है।

इसके साथ ही नई औद्योगिक इकाइयों के निर्माण, ओडीओपी,सिंगल विंडो व्यापार सिस्टम, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश,अपराध नियंत्रण, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण,जीव जंतु संरक्षण, महिला सुरक्षा,पिंक बूथ, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ,किसानों की आय में वृद्धि, टार्सपोर्ट,इत्यादि क्षेत्रों में हुए कार्यों को भी विस्तार से वर्णित किया गया है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी, के प्रति आभार जताया और कहा की निसंदेह प्रमुख सचिव एवं आयुक्त आदर्श सिंह (आईएएस) के नेतृत्व में आबकारी विभाग नया इतिहास बनाएगा और सभी मानकों पर खरा उतरते हुए सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आबकारी आयुक्त के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।