मुगलसराय में चंद दिनों पहले खुला रिंगस लग्जरी लाइन होटल पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, विधायक सुशील सिंह ने किया था उद्घाटन

 
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। मुगलसराय में चंद दिनों पहले खुला रिंगस लग्जरी लाइन होटल पर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की। बेसमेंट पर पीलर खड़ाकर अवैध निर्माण करने पर वीडीए ने होटल के उस हिस्से को सील कर दिया। मुगलसराय कोतवाली पुलिस इसकी निगरानी करेगी।

 

 

वार्ड- मुगलसराय में राखी जैन द्वारा पड़ाव मुगलसराय मार्ग पर RINGUS LUXURY LINE  होटल  में (बी +4) पर निर्माण कर पीलर खड़ा करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर विकास प्राधिकरण की ओर से उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस भेजी गई थी। इसके बावजूद लगभग  (बी +4) में निर्माण कर बेसमेंट पर पीलर खड़े किए जा रहे थे। इस पर जोनल अधिकारी श्री सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता अशोक यादव के साथ प्रवर्तन दल सोमवार को मौके पर पहुंचा।


प्रवर्तन टीम ने निर्माण को अवैध मानते हुए सील कर दिया। वहीं मुगलसराय पुलिस को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है। ताकि निर्माणकर्ता की ओर से आगे निर्माण न कराया जा सके। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों को आगाह किया कि विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा।