यूपी परिवहन आयुक्त ने परिवहन कार्यालय चन्दौली का किया औचक निरीक्षण

 

चंदौली। उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी भीम सैन सिंह द्वारा उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय चन्दौली का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से कार्यालय में "एक मुश्त शास्ति समाधान योजना-ओ०टी०एस०" की समीक्षा की गयी, जिसमें उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी महोदय द्वारा ओ०टी०एस० योजना का जनपद में और व्यापक स्तर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।

आयुक्त द्वारा कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजीका के साथ-साथ कार्यालय में वाहनों से सम्बन्धित पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया। वाहन स्वामियों से प्राप्त आवेदनों का निरस्तारण समयान्तर्गत किये जाने हेतु कार्यालय के लिपिकों को निर्देशित किया गया। आयुक्त द्वारा कार्यालय में अनाधिकृत बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


उपरोक्त औचक निरीक्षण के दौरान उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय चन्दौली के कार्यालयाध्यक्ष डॉ० सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन),  ललित कुमार मालवीय, यात्री/मालकर अधिकारी, चन्दौली एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार यादव व कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।