चंदौली में दर्दनाक हादसा: नहर में डूबे दो मासूम, एक की मौत
चन्दौली। जिले के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नहर में डूबने से दो मासूमों की जिंदगी संकट में पड़ गई। ग्रामीणों की मदद से एक बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय रितेश और 7 वर्षीय विकेश खेलते-खेलते नहर किनारे पहुंच गए। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों मासूम नहर में जा गिरे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने विकेश को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन रितेश की डूबने से मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। चीख-पुकार और कोहराम के बीच हर कोई मासूम की मौत से गमगीन दिखा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही पुलिस व तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत व बचाव कार्य किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।साधारण खेलकूद के दौरान हुई इस दुर्घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। ग्रामीणों ने घटना को बेहद दर्दनाक बताया और कहा कि नहर किनारे बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए।