चंदौली के बलुआ क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर नहर में पलटा, चालक की मौत
चंदौली। जनपद चंदौली के थाना बलुआ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलवानी नहर पुलिया के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 15 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे गिट्टी लादकर जा रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान कमलेश यादव (35 वर्ष) पुत्र दशरथ यादव, निवासी ग्राम फुल्ली, थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कमलेश यादव ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिट्टी लादकर जा रहे थे। जैसे ही वह बेलवानी नहर पुलिया के पास पहुंचे, अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सीधे नहर में जा गिरा।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और चालक को नहर से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।