चंदौली में चोरी की वारदातों से दहशत, चोरों ने नौली और मधधुपुर गांव में दो घरों को बनाया निशाना
चंदौली। जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ताज़ा मामला नौली गांव का है, जहाँ शोकग्रस्त परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया।
जानकारी के अनुसार, नौली गांव निवासी जीवानंद मौर्य की चार माह की पुत्री दिवंशी की मौत दो दिन पहले हुई थी। इसी बीच बीती रात चोर छत के रास्ते उनके घर में घुसे और सोने की अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र, कान की बाली, 50 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। सुबह जब परिवार जागा तो घर का सामान बिखरा मिला। इस घटना से पहले से दुखी परिवार पर दोहरी मार पड़ी है। जीवानंद की मां अन्नपूर्णा देवी की तबीयत भी खराब चल रही है, जिससे पूरे घर का माहौल और अधिक विषादपूर्ण हो गया है।
सूचना पर धानापुर पुलिस मौके पर पहुँची। थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर को अहिकौरा गांव में भी चोरी की ऐसी ही घटना हुई थी, जहाँ स्वेता के घर से ढाई लाख रुपये की चोरी हुई थी। वह घटना भी उनके पति की सड़क दुर्घटना में मौत के दो दिन बाद हुई थी।
इसी कड़ी में चोरों ने मधधुपुर गांव में भी एक घर को निशाना बनाया। यहां चोर उदल राम के घर घुसे और पहले उनकी दुकान का ताला तोड़कर सामान व नकदी चोरी की। इसके बाद घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। उदल राम ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से करीब 20 हजार रुपये और कीमती सामान पार कर लिया।
लगातार दो घरों में चोरी की वारदातों ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी और गश्त बढ़ाने की मांग की है।