शादी समारोह के दौरान लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुआ चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
चंदौली। मुगलस कोतवाली क्षेत्र नईबस्ती स्थित मंगल ज्योति लान में विवाह समारोह के दौरान सोमवार कि रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। शादी के जयमाला के दौरान मौका पाकर एक चोर ने लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बैग गायब होने की सूचना जैसे ही घर के लोगो को मिली उनके होश उड़ गए। और यहा वहां तलाश किया जब बैग नही मिला तो तत्काल इसकी सूचना डायल 112 की टीम और चंधासी चौकी प्रभारी को दी, वही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई।
बतया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नईबस्ती स्थित मंगल ज्योति लान में पटना निवासी पवन व काजल की जयमाल की रस्म चल रही थी। इसी बीच एक अंजान युवक स्टेज पर आया और बैग लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है बैग में नेवता (शगुन) का लाखों रुपये थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति जयमाल के दौरान एक लाल बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला कर युवक की तलाश की जा रही है।