चन्दौली में इस गाँव के ग्राम प्रधान ने 1300 स्कूली बच्चों में वितरण किया बैग

चन्दौली में इस गाँव के ग्राम प्रधान ने 1300 स्कूली बच्चों में वितरण किया बैग
 
चारों गांव के विद्यालयों पर कुल 1300 बैग वितरित किए गए।

चंदौली। जनपद के सदर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत हथियानी, चूरमुली, रामगढ़ तथा पैतुआ के परिषदीय विद्यालयों पर पैतुआ के ग्राम प्रधान व पृथ्वीराज चौहान हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ सुरेश चौहान ने मंगलवार दोपहर 12:30 बजे से स्कूली बच्चों को स्कूली बैग बांटना शुरू किया। इस दौरान चारों गांव के विद्यालयों पर कुल 1300 बैग वितरित किए गए।

डॉ सुरेश चौहान ने बताया कि डॉ अजय चौहान कार्य समिति सदस्य उत्तर प्रदेश भाजपा तथा चौहान एकता फाऊंडेशन चंदौली की तरफ से यह स्कूली बैग वितरित किया जा रहा है। बताया की बच्चे देश के भविष्य है, आगे पढ़-लिखकर ये हमारे जिले सहित देश का नाम रोशन करेंगे।

स्कूली बच्चों को स्कूली बैग वितरित किया जा रहा है, जिससे बच्चे कॉपी-किताब रखकर आसानी से पठन-पाठन कर सके। हमारी तरफ से आगे भी स्कूली बच्चों के शिक्षा से जरूरी चीजे वितरित की जाएगी। इस मौके पर विद्यालयों के शिक्षकों सहित ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।