नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने की प्रक्रिया महीनों से ठप, ऑफिसों से बैरंग लौट रहे ग्रामीण
चंदौली। जिले में नया राशन कार्ड बनाने और परिवार के सदस्यों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पिछले कई महीनों से ठप पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सकलडीहा सहित पूरे जनपद के पात्र लाभार्थी ऑफिसों के चक्कर लगाकर निराश लौट रहे हैं। लगातार बैरंग लौटने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और वे जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में कुल नौ विकास खंड आते हैं, जहां बड़ी संख्या में ऐसे पात्र परिवार हैं जिनका अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है। 22 सितंबर से नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने की प्रक्रिया बंद है। इसके चलते पात्र परिवार सरकारी खाद्यान्न योजना से वंचित रह गए हैं।
ग्रामीण उदय, राजू, राजन, सुदर्शन, मंजीत, घूरेलाल और साजन का कहना है कि उनका आज तक राशन कार्ड नहीं बना। जब वे ऑफिस पहुंचे तो अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वेबसाइट बंद होने के कारण फिलहाल कोई कार्य नहीं हो सकता। उनके अनुसार, सिस्टम शुरू होने तक उन्हें इंतजार करना पड़ेगा, जिससे वे अब तक राशन के हक से दूर हैं।
इस संबंध में सकलडीहा के पूर्ति निरीक्षक विक्रांत श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर जिले में 79% लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। अब अपात्र कार्डधारकों की जांच कर उनके नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही वेबसाइट पुनः सक्रिय होगी, नया राशन कार्ड जारी करने और नाम जोड़ने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि तकनीकी दिक्कतों को जल्द दूर किया जाए, ताकि पात्र परिवारों को सरकारी खाद्यान्न का लाभ समय पर मिल सके।