चन्दौली के शिवमंगल बियार लगातार तीसरी बार बने यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, समर्थकों में खुशी की लहर
चंदौली। जनपद के सदर ब्लॉक क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी शिवमंगल बियार को एक बार फिर बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि यह उनकी लगातार तीसरी नियुक्ति है। यह खबर मिलते ही समर्थकों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई।
शिवमंगल बियार कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के करीबी माने जाते हैं और क्षेत्र में एक लोकप्रिय समाजसेवी नेता के रूप में उनकी पहचान है। वे लंबे समय से जनसरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय हैं और लोगों के सुख-दुख में बराबर सहभागी रहते हैं।
बुधवार शाम बातचीत के दौरान शिवमंगल बियार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के सहयोग से उन्हें तीसरी बार जनता की सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा और जनहित कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री अनिल राजभर और क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें और अधिक समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा देगी।