चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह से मिले सपा के नेता रितेश यादव, अलीनगर के वार्डो की समस्याओं से कराया अवगत

 

चंदौली। जनपद के समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव रितेश यादव भोले ने वाराणसी स्थित कार्यालय पर गुरुवार शाम 4:00 बजे सांसद वीरेंद्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान रितेश यादव भोले ने विभिन्न मांगों को लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह को पत्रक सौंपा। जिसमें नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में लंबे समय से जल-जमाव की गंभीर समस्या से निजात दिलाने, मुगलचक में अलीनगर जीटी रोड से लगायत बड़ी नहर तक डीह बाबा मंदिर व पुराने आयुष हॉस्पिटल के मार्ग पूरी तरह जर्जर अवस्था में है।

 

 

उसको ठीक कराने, हनुमान मंदिर का जीर्णोधार जर्जर गलियों का मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था आदि विभिन्न मांगों को लेकर रितेश यादव भोले ने सांसद वीरेंद्र सिंह को पत्रक सौंपा। इस पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं पर विचार किया जाएगा।