चन्दौली में सदर एसडीएम ने बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के मद्देनजर विभिन्न उपकेंद्रों का किया निरीक्षण
Sadar SDM inspected various sub-stations in Chandauli in view of strike of electricity employees
चंदौली। बिजली विभाग के कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल के मद्देनजर जनपद में विद्युत व्यवस्था को निर्बाध गति से संचालित किए जाने को महकमा अलर्ट है।
इसी के मद्देनजर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार सदर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने जनपद के विभिन्न उपकेंद्रों का निरीक्षण कर वास्तुस्तिथि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी पर मंथन किया।
विदित हो कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित कालीन बेमियादी हड़ताल पर चले जाने के बाद जनपद में बिजली व्यवस्था के सुचारू ढंग से क्रियान्वयन और निर्वाध रूप से संचालन के बाबत जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका है।
इसी के मद्देनजर सदर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा आज आधे दर्जन उपकेंद्रों का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया गया। निरीक्षण क्रम में एसडीएम का काफिला चंदौली उपकेंद्र, बनौली उपकेंद्र, कलेक्ट्रेट उपकेंद्र समेत अन्य उपकेंद्रों पर हालातों का जायजा लेने पहुंचा।
इस दौरान उन्होंने उपकेंद्रों पर तैनात कर्मियों से बातचीत कर विवरण लिया और विद्युत व्यवस्था और निर्बाध बिजली आपूर्ति को जारी रखने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था पर मंथन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यदि विद्युत विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं तो भी विद्युत आपूर्ति एवं व्यवस्था किसी तरह बाधित नहीं होने दी जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और वैकल्पिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर लिया गया है, सभी जनपदीय अधिकारी हर केंद्रों की कमान संभालेंगे।