लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु रूट डायवर्जन लागू

 
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के नेतृत्व में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में दिनांक 07.11.2024 की दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक व दिनांक 08.11.2024 की रात्रि/भोर 03.00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न रूट डायवर्जन प्लान व नो एंट्री पॉइंट लागू रहेगा।


लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत निम्न रूट डायवर्जन, नो एंट्री और नो एग्जिट प्लान तैयार किया गया है।


1. कोयला मंडी से आज 12:00 बजे दिन से कोई भी बड़ी गाड़ी (ट्रक) पड़ाव की तरफ नहीं जा पाएंगे। रात 10:00 बजे से भोर में 3:00 तक जा सकेंगे।

2. नो एंट्री रामनगर की तरफ से आने वाली गाड़ियों(ट्रक) के लिए रात 10:00 बजे खुलेगी और सुबह 3:00 बजे बंद हो जाएगी।

रूट डायवर्जेंन प्रोग्राम

1. पचपेड़वा हाईवे से उतरकर आलमपुर होते हुए जो वाहन पड़ाव की तरफ जाना चाहते हैं उनको पचपेड़वा से उतरने का मार्ग बन्द कर दिया जाएगा और सीधे हाईवे पड़कर बनारस की तरफ जाएंगे।

2. चकिया तिराहा उर्फ गंजी प्रसाद तिराहा से कोई भी वाहन मुगलसराय स्टेशन की तरफ नहीं जा पाएंगे।

3. गोधना से मुगलसराय की तरफ जाना चाहते हैं तो उनको गोधना पर ही रोक कर हाईवे से भेजा जाएगा।

4. पड़ाव की तरफ से आने वाले समस्त वाहन सुभाष पार्क तक आएंगे उसके बाद उन्हें पड़ाव की तरफ वापस कर दिया जाएगा जो लोग स्टेशन आना चाहते हैं वह वीआईपी गेट बाटा तक आएंगे स्टेशन जाएंगे और वापस पड़ाव की तरफ चल जाएंगे।

5. जिन व्यक्तियों को चकिया की तरफ से स्टेशन जाना है वह गंदा नाला से बाये मुड़कर स्टेशन जाएंगे।

नोट- जनसाधारण से अपील की जाती है कि दिनांक 07.11.2024 की दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक व दिनांक 08.11.2024 की रात्रि/भोर 03.00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक लागू रूट डायवर्जन व नो एंट्री के नियमों का पालन करें। पुलिस/प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखनें पूर्ण सहयोग प्रदान करें।