रामनगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आतंकवादियों का फूंका पुतला

 

चंदौली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। जिसमें मरने वालों में 25 टूरिस्ट थे। आतंकी हमले के बाद भारत मे पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है।


गुरुवार को रामनगर ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आतंकी हमला कि निंदा करते हुए कार्य को ठप कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा एक सुर में कहा गया कि आतंकवादियों द्वारा किया गया जघन्य अपराध अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें चुन-चुन कर मार गिराया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न दोहराई जाए।


प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रामनगर ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, महामंत्री सन्नी रस्तोगी, सतीश पांडेय, गणेश चंद बेलवाल, राजन अग्निहोत्री, मिथिलेश यादव, नीरज तिवारी, विक्की सिंह, राजेश सिंह, उमेश राय, पंकज दुबे, राम प्रवेश यादव, लखन यादव,के के सिंह, रामबाबू सिंह, अनिल यादव, संजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।