पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला एसआई अर्चना कुमारी को रेल मंत्री करेंगे सम्मानित

 
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। पीडीडीयू नगर आरपीएफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना कुमारी मीना रेलवे मिनिस्टर महिला बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होगी। उन्हें रेल मंत्री के हाथों से सम्मानित किया जाएगा। महिला और बच्चों की सुरक्षा में विशेष योगदान देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। अर्चना कुमारी मीना पूरे देश में आरपीएफ में यह पुरस्कार पाने वाली अकेली महिला है।

पदक सूची में नाम आने के बाद महिला रेल मंत्रालय की ओर से आरपीएफ को राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी पदक जीवन रक्षक पदक बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाते हैं। मंगलवार को रेल मंत्रालय ने चारों पदक विजेता की घोषणा की है।

इसके तहत आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना कुमारी मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक मिलने की घोषणा हुई है इसके तहत ₹100000 नगद और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आरपीएफ पी डीडीयू पोस्ट की महिला एसआई को राष्ट्रीय पदक मिलने की घोषणा होने के बाद आरपीएफ जवानों में खुशी की लहर है। अर्चना मीना ने आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल निर्देशन का धन्यवाद दिया है। वही वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन् बी राज ने कहा कि राष्ट्रीय पदक आरपीएफ जवानों को सुरक्षा के प्रति और जिम्मेदार बनाएगा यह अच्छे कार्य का इनाम है।