डीडीयू स्टेशन पर फिर उठे सवाल, इस बार ओवरचार्जिंग का आरोप; यात्री ने X पर की शिकायत

 

चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एक बार फिर विवादों में आ गया है। घटिया भोजन पर शिकायतों के बाद अब यात्रियों से अधिक पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। यात्री राहुल सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा कर शिकायत दर्ज की है।

यात्री का आरोप है कि स्टेशन के निवेदिता किचन स्टोर पर पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक पर MRP से अधिक वसूली की गई। राहुल के मुताबिक पानी की बोतल ₹15 की जगह ₹20 और कोक ₹40 की जगह ₹45 में बेची गई। उन्होंने इसे यात्रियों के साथ सीधी लूट बताते हुए कमर्शियल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि DRM लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और निगरानी व्यवस्था भी मजबूत बताई जाती है, इसके बावजूद ओवरचार्जिंग की घटनाएं थम नहीं रहीं। यात्री ने रेलवे प्रशासन से तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शिकायत प्राप्त होते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो नियम के अनुसार उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासों के बावजूद इस तरह की घटनाएं रेलवे की छवि पर सवाल खड़े कर रही हैं। यात्रियों का कहना है कि ऐसी लूट रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी है।