चंदौली में पुलिस ने 23 राशि गोवंश किया बरामद, मौके से दो गौ तस्कर गिरफ्तार

 

चंदौली। जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर समीप हाइवे पर बुधवार दोपहर लगभग दो बजे दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों गौ तस्करों के पास से पुलिस ने एक ट्रक में 23 राशि गोवंशो को बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि गौ तस्कर गोवंशों को बिहार राज्य के जा रहे थे।

पकड़े गए गौ तस्कर मो. अनस सिद्दीकी तथा साहिल कुमार प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।