चन्दौली में पुलिस भर्ती परीक्षा पहले दिन सकुशल सम्पन्न, डीआईजी ने स्ट्रांग रूम की देखी सुरक्षा व्यवस्था, दूसरे दिन की परीक्षा जारी...

 

चन्दौली। शासन के मंशानुरूप पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 को जनपद में निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष और शुचिता पूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु डीआइजी ओ पी सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अदित्य लांघे ने भ्रमण कर गेट एवं चेकिंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, क्लॉक रूम, बायोमैट्रिक जांच, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम सहित अन्य का भ्रमण कर व्यवस्था देखी गई।

इन विद्यालयों में आयोजित हुई परीक्षा


चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, जीजीआईसी व नेशनल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज पर आयोजित हुई परीक्षा। 

इन दस परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में कुल मिलाकर 3576 अभ्यर्थियों को अलग-अलग परीक्षा देना था। पहले पाली में 3576 के सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 1544 अनुपस्थित पाए गए। दूसरे पाली में 3576 के सापेक्ष अनुपस्थित होने वालों की संख्या 1500 पाए गए। आज सभी केंद्रों पर कुल मिलाकर 7152 के सापेक्ष 4108 ने परीक्षा दिया।