चन्दौली में 7 दिसंबर तक बढ़ा बीजों पर अनुदान लेने का अवसर
चंदौली। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय बीज गोदामों से बीज लेने पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 7 दिसंबर कर दिया गया है। उन्होंने सभी किसान भाइयों से आग्रह किया कि वे समय रहते अपने नजदीकी राजकीय बीज गोदामों पर पहुंचकर 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ उठाते हुए गेहूं का बीज अवश्य प्राप्त करें।
जिले में गेहूं के लिए निर्धारित 8250 कुंतल लक्ष्य के अनुरूप सभी 09 राजकीय बीज गोदामों पर शत-प्रतिशत बीज उपलब्ध करा दिया गया है। अब तक 99.40 कुंतल मटर, 129 कुंतल मसूर, 15 कुंतल सरसों तथा 340 कुंतल चना का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही 6420 कुंतल गेहूं का वितरण भी 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों में किया गया है, जबकि 1802 कुंतल गेहूं का वितरण प्रक्रिया में है।
भारत सरकार द्वारा उपलब्ध 2488 पैकेट मसूर मिनीकिट के सापेक्ष 2161 पैकेट तथा चना के 200 पैकेट में से 192 पैकेट किसानों को वितरित कर दिए गए हैं। इसके अलावा कृभको सेंटर घकिया, कृषक सेवा केंद्र नवीन मंडी तथा राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड टिमिलपुरा, सकलडीहा पर भी 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध है।
अधिकारी ने बताया कि रबी की फसलों की बुवाई के लिए उर्वरक एवं बीज की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में जनपद में 15653 मै. टन यूरिया, 7868 मै. टन डीएपी, 439 मै. टन एमओपी, 4834 मै. टन एनपीकेएस तथा 6823 मै. टन एसएसपी उपलब्ध है। किसान अपने नजदीकी राजकीय बीज गोदामों एवं साधन सहकारी समितियों से बीज व उर्वरक प्राप्त कर समय से बुवाई सुनिश्चित करें।