चंदौली में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दो गंभीर घायल

 

चंदौली। जनपद चंदौली में देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना ने तीन परिवारों की खुशियाँ मातम में बदल दीं। घटना  बुधवार की देर रात लगभग 10:30 बजे बिछिया मोड़ के पास की है, जहाँ पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक किसी आवश्यक कार्य से चंदौली से अपने घर ग्राम पुरवा तारुका मैढ़ी थाना बबुरी लौट रहे थे।

आपको बता दे की प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब तीनों युवक बिछिया मोड़ के समीप पहुँचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान होश (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम पुरवा तारुका, थाना मैड़ी, जनपद चंदौली के रूप में हुई है।


घटना में गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों की पहचान कैलाश (पुत्र छोटेलाल) और अजय (पुत्र बहादुर) निवासी ग्राम पुरवा तारुका, थाना मैड़ी के रूप में हुई है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारजन अस्पताल पहुँचकर फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गई है।