डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ देकर पूजा का किया समापन

 

चंदौली। छठ महापर्व पर शुक्रवार तड़के से ही सैयदराजा सहित क्षेत्र के नदी सरोवर व तालाबों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने उगते भगवान भास्कर सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ पर्व का समापन किया। पुलिस की चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था रही वही सैयदराजा नगर पंचायत के वालेंटियर भी डटे रहे। एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर पोखरे में चक्रमण करती रही। डाला छठ का पर्व हर वर्ष लोगो मे आस्था बढ़ता जा रहा है शुक्रवार को सैयदराजा  नगर पंचायत स्थित हजारों की संख्या में ब्रती महिलाएं छठ गीत केलवा जे फरेला घवद से ओह पर सुगा मेड़राय, कांच ही बांस के बहंगिया ,बहंगी लचकत जाए, सेविले चरण तोहर हे छठी मईया महिमा तोहरो अपार आदि गाते हुए पोखरे आदि घाटों पर पहुंचे। क्षेत्र के धरौली ,भतीजा, सोगाई भुजना,सुन्डेहरा, जेवरिबाद, रेवंसा छतेम दुधारी, नौबतपुर क्षेत्र के घाटों व गांवो के सरोवरों तालाबो पर छठ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ब्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ पूजा का समापन किया गया। भोर से ही दर्जनों लोग गाजे बाजे व डीजे बजाते हुए गंगा तट पर पहुचे।

कुछ महिलाये दण्डवत होकर घाट पर पहुची। नगर पंचायत पोखरे पर हजारो की भीड़ को कंट्रोल करने के नगर प्रशासक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह,क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय,सैयदराजा प्रभारी फोर्स के साथ नगर पंचायत पोखरे पर तैनात रहे। कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एंटी रोमियो, महिला पुलिस, एसडीएम/ सभासद सहित अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे। नगर पंचायत लोगो की मदद करने व खोया पाया केंद्र सूचना से लोगो को आगाह कराते रहे। एनडीआरएफ की टीम नगर पंचायत पोखरे में चक्रमण करते रहे। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन के साथ नगर पंचायत परिसर मे स्थापित प्रतिमा को साथियों के साथ विसर्जन कराया। संस्कार भारती के द्वारा लोगों को दूध व हवन पूजन की सामग्री की व्यवस्था करायी गयी वही ओम साई धर्मार्थ सदस्यो द्वारा घाट पर लोगो को प्रसाद वितरण किया व स्काऊट गाईड के छात्रो व  दवा व्यवसाय के संगठनों ने मेडिकल से संबंधित लोगों की मदद में लगे रहे , इस दौरान पूर्व चेयमैन अरविंद कुमार, पूर्व चेयरमैन बिरेन्द्र जायसवाल, धीरेंद्र सिंह शक्ति, राकेश शर्मा, गणेश मद्धेशिया, घूरेलाल कन्नौजिया, सुशील शर्मा ,बिभव गुप्ता,परमेश्वर मोदनवाल, गुलाब साव,राजेश कुमार केसरी, महेन्द्र राय,जवाहर पाण्डेय, अजीत कुमार सिंह कानूनगो, बाढू जायसवाल, डा. रामअशीष कुशवाहा,देवानन्द मौर्य, मीना सिंह, नामवर प्रसाद, लवकुश पटेल ,बच्चा बाबू अग्रहरि ,आनन्द केशरी,दिलीप अग्रहरि, व नगर पंचायत के सभासद व कर्मचारी आदि कई लोग मौजूद रहे?