कुरान शरीफ के बारे में यति नरसिंहानंद महाराज के आपत्तिजनक बयान पर मुस्लिम समुदाय का विरोध, सौंपा पत्रक
चंदौली। यति नरसिंहानंद महाराज द्वारा कुरान शरीफ के बारे में आपत्तिजन बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है। सोमवार दोपहर जिला मुख्यालय स्थित शाही मस्जिद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्तिजनक बयान पर विरोध जताया। इस बाबत कार्रवाई को लेकर एसडीएम सदर हर्षिका सिंह को पत्रक सौंपा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि हमें सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जिला बदर अपराधी अन्नू चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर यति नरसिंहानंद महाराज की एक वीडियो वायरल की जा रही है।
जिसमें यदि नरसिंहानंद महाराज के द्वारा मुस्लिम समुदाय की धार्मिक पुस्तक कुरान शरीफ के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे सुनकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है। एसडीएम को पत्रक सौंपकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अन्नू चौधरी तथा यति नरसिंहानंद महाराज के ऊपर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने कि मांग की है। इस मौके पर सीओ सदर राजेश कुमार राय, सदर कोतवाल गगन राज सिंह सहित मुस्लिम समुदाय से सरोज अंसारी,शमीम अहमद,असलम अली आदि मौजूद रहे।