मुगलसराय चकिया रोड सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज, नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का दिया गया निर्देश
चंदौली। मुगलसराय चकिया रोड सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। मापी पूरी होने के बाद अब अतिक्रमण करियो को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने को का निर्देश दिया गया है। इसके बाद अतिक्रमण स्वत नहीं हटने पर विभाग कार्रवाई शुरू करेगा परियोजना के सुचारू रूप किरियान्वयन और यातायात को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
प्रभारी एक्शन राजेश सिंह ने बताया कि अब तक दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है। कि यदि उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण स्वत नहीं हटाया तो प्रशासन द्वारा इसे हटाया जाएगा। इस प्रक्रिया में आने वाला खर्च संबंधित अतिक्रमण कारियों से वसूला जाएगा सड़क चौड़ीकरण कार्य को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा करने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। जनहित में इस परियोजना को प्राथमिकता देने के साथ अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने लोगों से सहयोग करने की अपील की कहा है कि सभी संबंधित व्यक्ति सुरक्षा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का साथ दे।