चंदौली में छठ पूजा के दिन पसरा मातम, वेदी बनाते समय दो मासूम गंगा में डूबे, इलाज के दौरान मौत
चंदौली। छठ महापर्व की तैयारियों के बीच चंदौली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा विजयी गांव स्थित चंद्रावती गंगा घाट पर रविवार शाम गंगा में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई। गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय अमित प्रजापति और 12 वर्षीय सत्यम यादव गांव के बच्चों के साथ छठ घाट की वेदी तैयार कर रहे थे। इसी दौरान स्नान करने के लिए दोनों गंगा में उतरे, लेकिन गहरे पानी में जाने से डूब गए। हादसा होते देख घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को बाहर निकाला और गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां ले जाया गया।
PHC में तैनात फार्मासिस्ट मुकेश सिंह ने CPR देकर बच्चों को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार ने अपनी गाड़ी से एक बच्चे को खुद ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दोनों किशोरों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरा गांव गमगीन हो उठा। इस हादसे ने छठ पर्व की खुशियों के बीच गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।