विधायक रमेश जायसवाल ने कराया सड़क का लोकार्पण, जनता को दिया सम्मान

 

चन्दौली। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल जनहित के कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने विकास खंड नियामताबाद के ग्रामसभा हसनपुर में पूर्वांचल विकास निधि से लगभग 9 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बन रही इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण कराया।

विशेष बात यह रही कि विधायक ने स्वयं लोकार्पण न करते हुए इसे गांव की देवतुल्य जनता के हाथों सम्पन्न कराया। इस पहल से ग्रामीणों ने विधायक की सराहना की और कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी जनप्रतिनिधि ने जनता को ही इस सम्मान से नवाज़ा है।

अपने संबोधन में विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि यह सड़क लगभग 20 वर्ष बाद बन रही है, जिससे अब ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास की गति किसी भी कीमत पर रुकने नहीं दी जाएगी और वे शासन स्तर पर क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ताकत से प्रयासरत रहेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामडीहल, मुंशी बिंद, रामचंद्र बिंद, जितेंद्र बिंद, रवि मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।