चन्दौली में CRPF ग्रुप केंद्र एवं रेंज कार्यालय में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Minister of State inaugurated newly constructed administrative building at CRPF Group Center and Range Office in Chandauli

 


चंदौली। जिले के सोनहुल चकिया में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र एवं रेंज कार्यालय में नवनिर्मित  प्रशासनिक भवन तथा अधिनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन आज गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।

बता दें कि सीआरपीएफ का नवसृजित ग्रुप केंद्र 2 मार्च 2019 को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से तत्कालीन गृह मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के हाथों भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्य संपन्न हुआ था।

यह ग्रुप केंद्र भौतिक रूप से 15 नवंबर 2021 से संचालित हो रहा है। जिसमें 176 पारिवारिक आवास, राजपत्रित अधिकारी मेस, क्वार्टर गार्ड, स्टोर ब्लॉक, 4 नग 180 मेन बैरक, कैंटीन, परिवार कल्याण केंद्र, एवं मोटेसरी स्कूल, अस्पताल, बैडमिंटन कोर्ट,बिन टाइप मैगजीन, मेंस क्लब का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

इसी क्रम में आज पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोचार के बीच गृह राज्य मंत्री ने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन एवं अधीनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन किया और मौके पर बने नव निर्मित हाल और कमरों का निरीक्षण किया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक जसवीर सिंह संधू, मध्य सेक्टर राकेश कुमार उपमहानिरीक्षक, राम लखन राम कमांडेंट एवं लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी तथा जवान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- 

चन्दौली में होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए एमएलसी आशुतोष सिन्हा

गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित बबलू सोनी के सर्राफा की दुकान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा शामिल हुए इस दौरान माला पहनाकर होली मिलन समारोह में आए लोगों ने स्नातक एमएलसी का जोरदार स्वागत किया।

वही एक दूसरे को अबीर लगाकर भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया इस मौके पर व्यापारी राकेश शर्मा,बबलू सोनी सहित नगर के कई व्यापारी मौजूद रहे।