चंदौली में भारी बारिश प्रकोप, बारिश से कच्चा मकान गिरा, लोग हुए बेघर
चंदौली। खबर जनपद चंदौली के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के ग्राम फेसड़ा से है, जहाँ शनिवार सुबह करीब 8 बजे तेज बारिश के कारण निर्जला पत्नी स्वर्गीय रामविलास का कच्चा मकान अचानक ढह गया। इस हादसे में परिवार का सारा सामान मलबे में दब गया, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिससे अचानक पूरा मकान गिर गया। हादसे में परिवार का करीब 1 कुन्तल चावल, 50 किलो गेहूं, 20 किलो आटा, बर्तन और अन्य जरूरी घरेलू सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के प्रमोद कुमार, मनोज, राजेन्द्र सहित अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग किया और परिवार को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थान पर ठहराया।
पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सहायता एवं आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाए, ताकि वे पुनः अपने घर का निर्माण कर सकें।