बाबा बैजनाथ धाम पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, जनपदवासियों के लिए की मंगल कामना

 

चंदौली। जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने सोमवार को झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम, देवघर में अपने परिवार और समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना कर जनपद चंदौली के नागरिकों की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की।

श्रावण मास के इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान शिव के चरणों में शीश नवाया और बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। छत्रबली सिंह ने कहा

बाबा बैजनाथ से यही कामना है कि चंदौली की जनता सदैव सुखी, स्वस्थ और सुरक्षित रहे। जनता का आशीर्वाद ही हमारी असली ताकत है।

यह धार्मिक यात्रा पूर्णतः आध्यात्मिक एवं भक्ति भाव से ओतप्रोत रही। इस मौके पर उनके साथ उनके परिवारजन, करीबी सहयोगी, जनप्रतिनिधि व समर्थकगण भी मौजूद रहे।

राजनीतिक शिष्य अनुज प्रताप सिंह ने कहा

छत्रबली सिंह हमारे अभिभावक और राजनीतिक मार्गदर्शक हैं। बाबा धाम की यह यात्रा हमारे लिए सौभाग्य का क्षण है। मैंने भी अपने सेक्टर नंबर-01 (सदर ब्लॉक) के देवतुल्य जनता की खुशहाली के लिए बाबा से विशेष कामना की है।


इस विशेष अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, श्याम जी सिंह, राकेश सिंह, पूर्व प्रधान बाबिल सिंह, कुलदीप सिंह, राजू सिंह, अनुज प्रताप सिंह, सोनू सिंह समेत कई श्रद्धालु शामिल रहे।