चंदौली में पारिवारिक विवाद ने लिया दर्दनाक रूप, पति-पत्नी ने खाया विषाक्त पदार्थ, पत्नी की मौत
चंदौली। जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंज बसिनी गांव में आपसी विवाद के चलते एक दंपति द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। इस घटना में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया और कमरे के अंदर खुद को बंद कर लिया। जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस और एम्बुलेंसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बलपूर्वक दरवाजा खुलवाया और दंपति को गंभीर अवस्था में बाहर निकालकर तत्काल जिला अस्पताल भेजा।
इलाज के दौरान मोनिका (24 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि पति रोहित (26 वर्ष) की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना के कारणों को लेकर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।