छठ महापर्व पर डीडीयू रेलवे स्टेशन पर रहेगी पैनी नजर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम

 
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। पीडीडीयू नगर दीपों का महापर्व दीपावली व महापर्व छठ का त्योहार पूरे देश भर में बड़े ही धूमधाम व श्रद्धापूर्वक से मनाया जाता है। ऐसे में इन त्योहारों पर इस बार डीडीयू रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइनों के किनारे पर हर संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष निगाह रहेगी। उक्त बातें आरपीएफ के कमांडेन्ट बी जतिन राज ने बताई। उन्होंने बताया कि कोई भी यात्री बिना टिकट यात्रा करते व बिना वजह चेन पुलिंग करते समय पकड़े गए तो उनकी जमानत रेलवे कोर्ट से ही होगी। हर एक क्रॉसिंग के पास लोकल पुलिस के साथ साथ जी आर पी व आर पी एफ पुलिस की तैनाती की जायेगी। गौरतलब है कि जहां पूरी दुनिया भर में दीपावली का महापर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं लोक आस्था का महापर्व  छठ पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली और आसपास के जिलों सहित समूचे बिहार व झारखंड में विशेष धूमधाम से मनाया जाता है।

 

 

 

ऐसे में ट्रेनों में यात्रा करते समय लोग अपने साथ बम पटाका इत्यादि लेकर जाते हैं।ऐसे में अगर ट्रेन में विस्फोटक सामग्री बरामद होती हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी और उनकी जमानत रेलवे कोर्ट से ही होगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन के बाद ही छठ पर्व भी आ रहा है जिसके लिए रेलवे प्रशासन निगरानी में हमेशा तैयार रहेगी। अगल बगल के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा होती है. चंदौली जिले के दीनदयाल नगर सहित कई ऐसे छठ पूजा स्थल हैं, जो रेलवे लाइन के किनारे स्थित हैं। ऐसे में भीड़ रेलवे लाइन की तरफ न चली जाए और किसी भी तरह के हादसे से बचने के लिए रेलवे ने  यह योजना बनाई है कि इन स्थानों से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड को कम कर दिया जाएगा। रेलवे क्रॉसिंग वाले स्थानों पर रेलवे पुलिस की भी समुचित व्यवस्था रहेगी।