दिव्यांगों की पेंशन पर संकट, अब तक नही हुआ NPCI का अपडेट, kvc करना भी जरूरी...
चंदौली। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि 957 दिव्यांग लाभार्थियों की पेंशन, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) पर जानकारी अपडेट न होने के कारण रुक सकती है। एनपीसीआइ के साथ केवाईसी भी अनिवार्य है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
जिले में कुल 12,221 दिव्यांग लाभार्थी हैं, जिनमें से 8914 की जानकारी एनपीसीआइ पर अपडेट की जा चुकी है, जबकि 3016 का केवाईसी अभी भी शेष है।
इस सप्ताह जुलाई, अगस्त और सितंबर की पेंशन जारी होनी है, लेकिन जिन लाभार्थियों की जानकारी अपडेट नहीं है, उनकी पेंशन रुकने की संभावना है। अधिकारी ने लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ संबंधित बैंकों में जाकर इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करें, ताकि पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सके।