भाकपा माले का धरना छठवें दिन भी जारी, तहसील प्रशासन बना रहा मौन

 

चन्दौली। चकिया क्षेत्र में धरदे, धनावल तथा सपही (जंगल) में अंबेडकर पार्क के लिए जमीन आवंटित कर, प्रतिमा लगवाए जाने,बैराठ फार्म की जमीन को गरीबों भूमिहीनों में बाटे जाने, पट्टा देकर मालिकाना हक दिए जाने,जिगना के कुशडेहरा मौजा स्थित नवीन परती जमीन को गरीबों में बांटे जाने सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष स्थानीय गांधीपर्क में 10 जून से ही शुरू भाकपा(माले) का अनिश्चित कालीन धरना प्रचंड गर्मी के बीच आज छठवें दिन भी जारी रहा, प्रचंड गर्मी में लोगों की हालत बेहाल है किंतु लोकतांत्रिक आंदोलन के प्रति तहसील प्रशासन का रुख देखिए।


आंदोलनकारियों को अपने हल पर छोड़ दिया गया है,संवेदनहीन तहसील प्रशासन का जिगना, बरांव, बड़ौरा, ताजापुर गड़वा समेत कई गांवों में पुतला दहन किया गया तथा कल 16 जून को चकिया स्थित गांधीपार्क तिराहे पर संवेदनहीन तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा।


उक्त बातें भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य तथा तहसील प्रभारी कामरेड बिजई राम ने धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते हुए कही।


धरने के छठवें दिन तहसील क्षेत्र के रसिया गांव के छविनाथ राम, ज्ञान प्रकाश राम, हरिहर राम, मनोरमा देवी, रीता देवी,रामनिवास, रामकिसून बनवासी सहित तमाम लोग शामिल रहे।