कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का चंदौली दौरा: कानून-व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा, हत्याकांडों में कार्रवाई की उठी मांग

 

चंदौली। मुग़लसराय में दवा कारोबारी की सनसनीखेज हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति पूरी तरह गर्मा गई है। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चंदौली पहुंचे और मृतक दवा व्यापारी के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। परिवार को ढांढस बंधाने के बाद अजय राय ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सीधा हमला बोला।

दिनदहाड़े हत्या, फिर भी गिरफ्तारी नहीं — अजय राय का आरोप

अजय राय ने कहा कि सोमवार देर शाम दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन नामजद FIR दर्ज होने के बावजूद अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने इसे प्रदेश की "नाकाम कानून-व्यवस्था" का बड़ा उदाहरण बताया।

प्रदेश में जंगलराज, जीरो टॉलरेंस सिर्फ कागज़ों में

योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल उठाते हुए अजय राय ने कहा:
“प्रदेश में जंगलराज कायम है। योगी बाबा की जीरो टॉलरेंस की नीति केवल कागज़ों में दिखाई देती है, जमीन पर अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है।”

उन्होंने सोनभद्र हादसे का भी जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के मौजूद होने के बावजूद अवैध खनन जारी रहा, जिसके कारण पहाड़ का टीला ढह गया और कई मजदूरों की जान चली गई।

रोमी पाल हत्या कांड में कार्रवाई न होने पर तीखी प्रतिक्रिया

अजय राय ने रोमी पाल की हत्या पर भी प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
“प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है, जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं,” अजय राय ने कहा।


बीजेपी पर तंज: “एक तरफ पोस्टमार्टम, दूसरी तरफ DJ पर एकता यात्रा

बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय रोमी पाल का पोस्टमार्टम चल रहा था, उसी वक्त बीजेपी नेता DJ बजाकर ‘एकता यात्रा’ निकाल रहे थे। अजय राय ने इसे मृतक परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का अपमान बताया।

कार्रवाई और कठोर सजा की मांग

अजय राय ने दोनों हत्याकांडों में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कठोरतम सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।