Chanduli News: जिला चंदौली में थाना कंड़वा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

तस्करी से बिहार जा रही 45 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

 


Chanduli News: जिला चंदौली में थाना कंड़वा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


तस्करी से बिहार जा रही 45 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद।


लगभग 482पेटी इम्परियल ब्लु शराब की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये आकि गयी है।


शराब तस्कर पंजाब से बिहार और झारखण्ड ले जा रहे थे।


फर्जी बिल्टी त्यार कर चेकिंग के दौरान पुलिस  को देते थे चकमा।


थाना कंड़वा सर्विलांस /स्वाट टीम को अमडा तिराहे से बरामदगी हुई।