Chanduli News: विधायक बेदीराम की संपत्ति की जांच हो -शशिप्रताप सिंह
Jun 28, 2024, 12:32 IST
Chanduli News: विधायक बेदीराम की संपत्ति की जांच हो -शशिप्रताप सिंह
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सबसे नजदीकी विधायक वेदी राम के ऊपर सीबीआई जांच होनी चाहिये।
नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक जखनियां बेदी राम का शामिल होने का पुख्ता वीडियो वायरल चल रहा।
जो बिगत सालो से कई भृष्टाचार के मामले में नामित रहा है। जेल में रहा है ।
नेशनल इक्वल पार्टी तत्काल नीट परीक्षा में आहत विद्यार्थियों की भविष्य को देखते हुए विधायक वेदी राम को गिरफ्तार करने की मांग करते है।
तथा इसकी पूरी सम्पति को जांच किया जाए इसकी सारी अवैध सम्पति जमींदोज किया जाए।
आज नेशनल इक्वल पार्टी के अध्यक्ष शशिप्रताप ने अपने कार्यकाल शिवपुर पर वेदी राम के फोटो को जलाकर खाक किया ।
मुख्यमंत्री जी से मांग किया कि इस तरह के विधायक को तत्काल बर्खास्त किया जाए।