Chanduali News: चंदौली मे दूध पहुँचाने गयी नाबालिक युवती संग बलात्कार, मुकदमा दर्ज पुलिस जाच मे जुटी ...

Chanduali News: Rape of a minor girl who went to deliver milk in Chandauli, case registered, police engaged in investigation ...

 

Chanduali News: बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम को दूध पहुंचाने गयी नाबालिग लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। लड़की ने लौटकर आप बीती अपने परिजनों को सुनाई। लड़की के पिता ने बलुआ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला यादव परिवार दूध का कारोबार करते है, जो घर-घर दूध पहुंचाते हैं।

 

 

इसमें इनकी बच्चियां भी सहयोग करती हैं। बुधवार की शाम को कक्षा आठ में पढ़ने वाली बालिका आरोपी युवक के घर दूध पहुंचाने गयी। घर मे कोई नहीं था। जिसका फायदा उठाते हुए युवक ने बच्ची को घर में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। रोती बिलखती बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनायी। लड़की के पिता ने प्रथम दृष्टया मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला को सूचना दी फिर बलुआ थाने में लिखित तहरीर दी।

पुलिस, युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी । पुलिस ने लड़की का मेडिकल मुआयना करते हुए मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया। इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पिता के तहरीर पर युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।