Chanduli News:  पाच शातिर गांजा तस्करों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई

 

Chanduli News:  05 शातिर गांजा तस्करों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई

चन्दौली पुलिस द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों, गौ तस्करों/मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई।


जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आमजनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई।


कोतवाली चंदौली द्वारा 02 अभियोग में 05 शातिर गांजा तस्करों के विरूद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई।


डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली चंदौली पर गठित टीम द्वारा संगठित अपराधियों एवं गांजा तस्करों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वाले अपराधियों के लीडर व उसके साथियों के विरुद्ध  मु0अ0सं0 95/2024 व 96/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण


गैंगलीडर-


1.शीलवन्त पुत्र बिहारी नि0 ग्राम तीयरा थाना शहबगंज जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष


गैंग सदस्य-


2.सौरभ पुत्र पंचानन्द नि0 ग्राम वीरनरसिंगपुर थाना बौद्ध जनपद बौद्ध उड़ीसा उम्र 24 वर्ष


3.ऱाजनाथ राम पुत्र हिच्छु राम नि0 गाम पंचराव पचारा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 60 वर्ष


1.मु0अ0सं0 95/2024 धारा 3(1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम,1986 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली


2.मु0अ0सं0 43/2024 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण


गैंगलीडर-


1.मिथिलेश राम पुत्र शिवधारी राम नि0 ग्राम ढेढुआ थाना चांद जनपद कैमूर बिहार उम्र 32 वर्ष


गैंग सदस्य-


2. पनोज कुमार पुत्र मैनेजर नि0 ग्राम ढेढुआ थाना चांद जनपद कैमूर बिहार उम्र 19 वर्ष


1.मु0अ0सं0 96/2024 धारा 3(1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम,1986 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली


2.मु0अ0सं0 304/2023 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली

पुलिस टीम का विवरण


प्रभारी नि0 गगनराज सिंह मय हमराह