Chanduli Crime: चन्दौली पुलिस के थाना सैयदराजा व थाना बबुरी द्वारा कुल 04 वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार

 

Chanduli Crime: चन्दौली पुलिस के थाना सैयदराजा व थाना बबुरी द्वारा कुल 04 वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार

डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में व विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अनिल कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी बबुरी व सत्य नारायण मिश्रा थाना प्रभारी सैयदराजा द्वारा गठित टीम ने थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा 01 व थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है । 

थाना बबुरी पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार


गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण


1.नारायन दास पुत्र भोलानाथ निवासी बबुरी बाजार थाना बबुरी जनपद चन्दौली 


अभियोग का विवरण


मा0 न्यायालय ASJ/FTC चन्दौली द्वारा विद्युत वाद संख्या 113/2024 धारा 135 विद्युत अधि0


गिरफ्तार करने वाली टीम 


1.उ0नि0 प्रमोद कुमार शुक्ला थाना बबुरी जनपद चन्दौली


2.हे0का0 घनश्याम त्रिपाठी थाना बबुरी जनपद चन्दौली

जनपद चन्दौली के थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार 


नाम पता वारंटी अभियुक्त व अभियोग का विवरण


1.राजेश पुत्र चन्द्रिका बिन्द निवासी सुदाव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उ0प्र0 (मा. न्यायालय के मु0नं0 2427/08 अ.सं. 121/2008 धारा 323/325/504/506 भा.द.वि. में वारण्टी)


2.सोनू चौरसिया पुत्र कमला चौरसिया निवासी वार्ड नं. 10 कस्बा सैयदराजा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उ0प्र0 (मा. न्यायालय के मु0नं0 4527/15 अ.सं. 71/15 धारा 188(ए) भा.द.वि. में वारण्टी)


3.अनिल कुमार मोदनवाल  पुत्र रामजीसाव निवासी वार्ड नं. 03 हसरत मोहानी नगर कस्बा सैयदराजा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली(मा. न्यायालय के मु.नं. 18124/23 धारा 138 एन.आई.एक्ट में वाराण्टी)


गिरफ्तारी  का दिनांक व समय- दिनाँक-07.05.2024 समय -06.30 बजे, 07.25 बजे व 07.50 बजे तक स्थान- ग्राम सुदाव, वार्ड नं. 10 कस्बा सैयदराजा व कस्बा सैयदराजा 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम


1- प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा  थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।


2- उ0नि0 दिनेश सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।


3- उ0नि0 आफताब आलम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।


4- हे0का0 गोविन्द सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।


5- हे0का0 नसीरुद्दीन हुँमायु थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।


6- हे0का0 अजय सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।


7- का0 गुंजन तिवारी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।