Chanduali News: भारत निर्वाचन आयोग विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

 

Chanduali News: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली, नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, नगर पंचायत के विभिन्न बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 की दूसरी विशेष तिथि 05 नवंबर, 2023 के अवसर पर रविवार को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या किसी के मृत हो जाने पर मतदाता सूची से उसका नाम हटाने के लिए आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उसका निरीक्षण कर जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छः विशेष तिथियां निर्धारित की हैं, जो 4-5 नवंबर, 25-26 नवंबर और 2-3 दिसंबर हैं।

इन तिथियों पर बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों के दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। सभी मतदाता का नाम सूची में प्रमुखता से दर्ज कराया जा रहा है। इसके लिए 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक पुनरीक्षण की अवधि निर्धारित की गई है। जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं दूसरों को भी प्रेरित करें।

अपील किया कि वे अपने घर, आस-पास में ऐसे लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक करें, जिनकी आयु 01 जनवरी, 2024 को 18 साल हो रही है। उन्होंने आगे बताया की इसके लिए वे बीएलओ के साथ ही आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। 

इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।