चंदौली छिनैती कांड का खुलासा, छह अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद

 

चकिया। पुलिस ने छिनैती की हालिया घटना का सफल अनावरण करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, नगदी, सोने का झुमका, सटर और आलमारी की चाभी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों ने यह वारदात उस समय की जब ज्वेलर्स संजय सेठ अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें रोककर सर और गर्दन पर रॉड व कड़े से हमला कर लूटपाट की गई थी।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के चार सदस्य वाराणसी जनपद के निवासी हैं, जबकि एक शहाबगंज और एक चकिया कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों में राहुल और धीरज पर पहले से शहाबगंज व चकिया कोतवाली में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में स्वाट, सर्विलांस और चकिया कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से काम करते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों को ट्रैक किया और गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।